सावधान :- भूल कर भी न करे ऐसी लिंक पर क्लिक नहीं तो हो सकती हैं बहुत बड़ी समस्या
इससे पहले भी कई तरह की लिंक आयी थी जैसे मोदी जी फ्री बैलेंस दे रहे हैं और बहुत सारे लोग इसको आगे फॉरवर्ड करते हैं खुद भी अपने ब्राउज़र में खोलते हैं
आपसे निवेदन हैं कि इस तरह की लिंक खोलने से बचे और आगे भी न भेजे यह लिंक fake होती हैं हमेशा ध्यान रखना चाहिए की लिंक के बीच में एक या एक से अधिक
बार .(dot)या -(dess) होता हो इसका मतलब 99% वो लिंक fake हैं कृपया समझे
जैसे
1.गोल्डन व्हाट्सउप डाऊनलोड करे
2. फ्री रिचार्ज करे
3. 125 GB नेट का रिचार्ज करे
4. अपनी फेवरिट आईपीएल टीम का फ्री टीशर्ट पाये
5. फ्री मोबाईल जितने के लिये
6. फ्री रिंग टोन के लिये
7.Jio 4G Sim card
ऐसे मैसेज का लिंक खोलते ही आप को आपकी ईमेल और निजी जानकारी के साथ इस मैसेज को आगे
5 और कॉन्टेक्ट में भी भेजना अनिवार्य होता है, इस तरह ये मैसेज की एक चैन चलती रहती है,
सोचा है ऐसा क्यों हो रहा है ? क्योकि आज कल ठग और चोर भी टेक्नोलॉजी से सम्पन्न हो गये है, उन्हें पता है की आपके मोबाईल में आपने निजी जानकारी के साथ आपकी बैंक का खाता नम्बर और पिन और जाने पासवर्ड सभी सेव् कर रखा है,
आपके द्वारा मेसेज डाउनलोड करते ही उनका वायरस आपके मोबाईल में आ जाता है, और नेट के द्वारा आपकी निजी जानकारी उनके सर्वर पर चली जाती है.क्योकि अब फोन पर बैंक वालो ने सावधान कर रखा है की किसी को एटीएम कार्ड का नम्बर और पासवर्ड ना बताये.. तो अब फोन कर के तो ठगी हो नहीं सकती,इस नये तरीके से आप के बिना जानकारी के फोन में वायरस डाल कर सबकुछ जान लिया जाता है.
आप सब समझदार है,
अगर कंपनी को गोल्डन व्हाटसउप देना है तो सब को देगी,
या 25 GB नेट देना है तो पूरा पेज का विझापन से आप को बता कर देगी, इसलिये इस तरह के मैसेज को अब आगे भी ना भेजे और नहीं खुद डाऊनलोड करे.? साइबर क्राइम के शिकार होने से बचें। सतर्क रहें सुरक्षित रहें।
जागरूक बने व जानकारी अन्य लोगों तक भी पहुंचाए।
और इस तरह के मैसेज भेजना साइबर क्राइम कानून IT ACT 66A अंतर्गत आता हैं