Breaking News

पद्मावती' के लिए 15 मिनट के लिए सभी शूटिंग्स बंद

हाल ही में बहु चर्चित  संजय लीला भंसाली की फिल्म 'पद्मावती' की रिलीज को लेकर हो रहे विरोध के बीच 'इंडियन फिल्म एवं डायरेक्टर्स एसोसिएशन' (आईएफटीडीए) फिल्म एवं टेलीविजन उद्योग के 20 और संस्थान एक साथ मिलकर फिल्म के साथ समर्थन जताने आगे आ गए हैं.

आईएफटीडीए ने 'व्यक्तिगत रचनात्मकता' और 'अभिव्यक्ति की आजादी' की सुरक्षा के लिए 15 मिनट के 'ब्लैकआउट' की योजना बनाई है.

आईएफटीडीए के अशोक पंडित ने इस योजना की पुष्टि करते हुए बताया, "हम 'पद्मावती' और संजय लीला भंसाली को अपना समर्थन देना जारी रखेंगे क्योंकि अपने तरीके से कहानी बताना एक रचनात्मक शख्स का बुनियादी अधिकार है.'

उन्होंने साथ ही यह भी कहा कि संजय एक जिम्मेदार फिल्मकार हैं. इतिहास से संबंधित फिल्म बनाना आसान काम नहीं होता है बल्कि यह एक बड़ी जिम्मेदारी जैसा है. इसलिए फिल्म के लिए समर्थन दिखने के लिए फिल्म एवं टेलीविजन उद्योग के सदस्य रविवार को 15 मिनट के ब्लैकआउट के लिए इकट्ठा होंगे. इस दौरान मुंबई में सभी शूटिंग इकाईयों की रोशनी बुझा दी जाएगी और कोई शूटिंग नहीं होगी.
'मैं आजाद हूं' नाम का यह ब्लैकआउट विरोध प्रदर्शन फिल्म सिटी के मेन गेट के पास 3.30 बजे से शुरू होगा.

बता दें कि इस महीने की शुरुआत से ही आईएफटीडीए कुछ अन्य फिल्म संगठनों के साथ मिलकर 'पद्मावती' के समर्थन में आगे आ गई थी.