अगर आप भी गाड़ी के ड्राइवर हैं तो यह बातें आपको पता होनी चाहिए
कृपया मुझे फॉलो करना ना भूले ऊपर पीले कलर का फॉलो बटन हैं उस पर क्लिक करे और मेरे द्वारा uc न्यूज़ पर लिखे सभी आर्टिकल्स देखने के लिए मेरे फोटो पर क्लिक करे
अगर आप की गाड़ी किसी पुलिस ने पकड़ ली है तो
1.गाड़ी की चाबी नही निकाल सकते ट्राफिक कान्सटेबल ।
2.100रू से अधिक फाईन ASI & SI ही कर सकता है ।
3.कान्सटेबल को फाईन का हक नही ।
4.हैड कान्सटेबल 100 रू तक ही फाईन कर सकता है ।
5.ट्राफिक कान्सटेबल को आपको अरेस्ट करने या वाहन जब्त करने का अधिकार नही है ।6.ट्राफिक कान्सटेबल PUC पेपर्स भी नही मांग सकता क्योंकि यह अधिकार सिर्फ RTO का है ।
7.ट्राफिक मे कान्सटेबल से लेकर ASI सफेद रंग की वर्दी पहनते है जबकि CI और उनके ऊपर के अधिकारी खाकी वर्दी ।
8.चालान करते समय अगर ये लोग वर्दी मे नही हो तो इन्हे कार्रवाई का कोई हक नही ।
किन मामलो मे ट्राफिक पुलिस आपका जब्त कर सकती है लाइसेन्स
?रेड लाइट क्रोस करने पर ।
?शराब का सेवन करते हुए गाडी चलाने पर
?गाड़ी चलाते समय मोबाइल प्रयोग करने पर
?ओवर स्पीड गाड़ी चलाने पर ।
हमेशा डाक्यूमेंट कोनसे साथ में रखे
?DL (Original)
?RC (Xerox vaild)
?Insurance (xerox valid)
?PUC (Original)
Indian Motor Vehicles Act Section 132