इन घेरेलु नुस्खो के द्वारा आप भी दिख सकते हैं सुंदर
1. मेकअप के बिना सुंदर दिखने के लिए सबसे पहले जरूरी है की आप अपनी त्वचा का ख़याल रखे। चेहरे को साफ़ रखने के लिए दिन में कम से कम दो बार जरूर धोए इससे फेस पर जमा धूल मिट्टी निकल जाएगी। चेहरा धोने के लिए आप फेस वाश भी प्रयोग कर सकते है और हो सके तो प्राकृतिक औषधि से बना फेस वॉश ही इस्तेमाल करे। इसके लिए आप बाबा रामदेव पतंजलि के आयुर्वेदिक ब्यूटी उत्पाद भी ले सकते है।
2. मॉइस्चराइज़र प्रयोग करे, चेहरा धोने के बाद इसे प्रयोग कर सकते है। आप अपनी त्वचा के अनुसार से ही मॉइस्चराइज़र का चुनाव करे। अगर त्वचा ऑयली है तो आयल फ्री और अगर त्वचा रूखी है तो एलोवेरा वाला नेचुरल मॉइस्चराइज़र प्रयोग करे।
3. सुंदर दिखने के घरेलू उपाय कर रहे है तो हफ्ते में 1 बार फेस से डेड स्किन जरूर हटाए। इससे चेहरा तरोताज़ा रहता है व face glow भी बढ़ता है। इसके लिए साफ़ कपड़ा लेकर गुनगुने पानी में भिगो ले और अपने चेहरे पर रगडे।
4. स्किन की देखभाल करने व स्किन टोन करने के लिए टोनर का प्रयोग करे। ये स्किन का पी एच् बैलेंस बनाए रखता है।
5. सुंदर कैसे बने में eyebrow का ब्यूटीफुल होना भी अहम है, इसलिए आइब्रो हमेशा सेट रखे।
6. घर से कहीं भी बाहर जाने से पूर्व sunscreen का प्रयोग जरूर करे। इससे आपकी त्वचा सूर्य की किरणों से होने वाले नुकसान से बची रहेगी।
खूबसूरत दिखने के उपाय में सुंदर चेहरे के साथ साथ बालों का सुन्दर होना भी जरुरी है। इसलिए अपने बालों की खूबसूरती का भी ख्याल रखे। बालों में डैंड्रफ ना होने दे और फेस के अनुसार ही हेयर स्टाइल करे। जाने सुंदर बालों के उपाय कैसे करे।7. किसी शादी या फंक्शन में जाने के लिए अगर आप मेकअप करती है तो सोने से पहले रात को मेकअप हटा कर चेहरा क्लीन ज़रूर करना चाहिए।
8. सुंदर दिखाने का आसान तरीका करना है तो थोड़ा गुलाबी पाउडर भी अपने गालों पर लगा सकते है।